मेरठ:जिले के थाना मुंडाली क्षेत्र में एक महिला ने दो लोगों पर घर में घुसकर जबरन रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार विरोध करने पर उसे और उसके सास-ससुर को जान से मारने की धमकी दी. न्याय के लिए पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसएसपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
क्या है मामला
- जिले के थाना मुंडाली में दो लोगों पर एक महिला ने घर में घुसकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
- महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उसके सास-ससुर को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
- महिला पांच बच्चों की मां है, जिस समय घर में घटना हुई उस दौरान वह घर में अकेली थी.
- इस दौरान महिला के सास-ससुर भी आ गए. आरोपियों ने पीड़ित महिला के सास-ससुर को भी तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी.
- आरोपी महिला और उसके सास-ससुर को धमकी देकर वहां से फरार हो गए.