उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सिलता था अधिकारियों की वर्दी, शादी की जुगत में बना फर्जी अधिकारी - fraud for marriage

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना की वर्दी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, युवक अधिकारियों की वर्दी की सिलाई का काम करता था. शादी के लिए उसने वर्दी का सहारा लिया और लोगों पर रौब झाड़ना शुरू किया. हालांकि सेना के अधिकारियों ने युवक को पकड़कर इंचोली पुलिस के हवाले कर दिया है.

अधिकारी बनकर करता था धोखाधड़ी.
अधिकारी बनकर करता था धोखाधड़ी.

By

Published : Sep 14, 2020, 4:02 AM IST

मेरठ: जिले के इंचोली थाना क्षेत्र में सेना की इंटेलिजेंस टीम ने एक फर्जी सैन्य ऑफिसर को पकड़ लिया. सैन्य ऑफिसर की वर्दी पहन कर संजय कुमार नाम का शख्स आसपास के इलाके के लोगों पर रौब झाड़ता था. फिलहाल सैन्य अधिकारियों ने आरोपी को इंचोली पुलिस के हवाले कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, इंचोली थाना क्षेत्र में संजय कुमार नाम के एक युवक को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद आईबी, एलआईयू समेत कई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक से पूछताछ का दौर जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि संजय कुमार नाम का शख्स सैन्य अधिकारियों की वर्दी सिलता था. लॉकडाउन के चलते इसको काम नहीं मिला, जिसके बाद अब यह अपनी शादी की जुगत लगाने के लिए फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर आसपास के इलाके में रौब झाड़ता था.

जब एक लड़की के परिजनों ने इस युवक के बारे में तफ्तीश की, तो पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई. इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. वहीं अधिकारियों की तरफ से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. आरोपी के पास से सैन्य अधिकारियों की कई वर्दियां और नेम प्लेट बरामद हुई हैं.

इसे भी पढ़ें-'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details