मेरठ: जिले के इंचोली थाना क्षेत्र में सेना की इंटेलिजेंस टीम ने एक फर्जी सैन्य ऑफिसर को पकड़ लिया. सैन्य ऑफिसर की वर्दी पहन कर संजय कुमार नाम का शख्स आसपास के इलाके के लोगों पर रौब झाड़ता था. फिलहाल सैन्य अधिकारियों ने आरोपी को इंचोली पुलिस के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, इंचोली थाना क्षेत्र में संजय कुमार नाम के एक युवक को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद आईबी, एलआईयू समेत कई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक से पूछताछ का दौर जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि संजय कुमार नाम का शख्स सैन्य अधिकारियों की वर्दी सिलता था. लॉकडाउन के चलते इसको काम नहीं मिला, जिसके बाद अब यह अपनी शादी की जुगत लगाने के लिए फर्जी सैन्य अधिकारी बनकर आसपास के इलाके में रौब झाड़ता था.