मेरठ:पश्चिम उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार अपराध रोकने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसे में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके पर्दाफाश किया है. ये आरोपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली जैसी कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. चार आरोपी जिला हापुड़ के निवासी हैं, जबकि एक मेरठ का रहने वाला है.
मेरठ: अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 12 से अधिक मुकदमे थे दर्ज
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करके अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन सभी आरोपियों पर लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
5 आरोपी हुए गिरफ्तार
बैंक और शराब दुकान में की थी लूट
- जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
- लूट, हत्या और डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.
- पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- ये आरोपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली जैसी जगह पर कई वारदातों को अंजाम दे चुके है.
- कुछ दिन पहले किठौर में एक शराब की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
- आरोपी पहले बैंक में भी डाका डाल चुके हैं.
- इन सभी आरोपियों पर लगभग 12 से अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
- एसएसपी ने पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया है.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के पांच इनामी बदमाश घायल