उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में भिड़े गुर्जर और निसाद, SSP ने दिए कार्रवाई की आदेश

मेरठ जनपद में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर बीते सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. अब इस मामले में पीड़ित पड़ित पक्ष के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में भिड़े गुर्जर और निसाद
सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में भिड़े गुर्जर और निसाद

By

Published : Nov 17, 2022, 6:10 PM IST

मेरठ: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जलालपुर जोरा गांव में सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. दो पक्षों में हुए इस बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना बीते सोमवार को गंगा किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुई थी.

सरकारी जमीन कब्जाने के चक्कर में हुए खूनी संघर्ष में 11 लोग घायल हुए थे. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. वहीं, अब इस मामले में बुधवार को निषाद समाज के लोगों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एसपी कर्यालय गुहार लगाने पहुंचे निषाद समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि गंगा किनारे की सरकारी जमीन पर गुर्जर और निषाद दोनों समाज के लोग बराबर हिस्से में खेती करते हैं. कई सालों से ऐसी व्यवस्था लागू है. निसाद समाज के लोगों का आरोप है कि गंगा किनारे की सरकारी जमीन पर गुर्जर कब्जा करना चाहते हैं. एसएसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचे लोगों ने बताया कि जब उनके पक्ष के लोग खेत में ट्रैक्टर चला रहे थे, तभी गुर्जर समुदाय की तरफ से लोगों ने आकर मारपीट की और उनके ट्रैक्टर भी छीन लिए. फिलहाल एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details