मेरठः प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मेरठ जिले के किला परीक्षित गढ़ क्षेत्र में पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 25 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण आज महाअभियान के तहत किया जाएगा. कुल लक्ष्य को 15 अगस्त तक प्राप्त किया जाना है. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है.
वित्त मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि वृक्ष जीवन के लिए प्राण वायु के उत्पादक हैं. ऐसे में जरूरी है कि पति अपनी पत्नी के लिए और पत्नी अपने पति के लिए पेड़ लगाएं. दोनों का आपस में सेंटीमेंट्ल अटेचमेंट होता है क्योंकि हम भावना प्रधान देश के हैं. अगर हमारी भावना पर्यावरण से जुड़ें व वृक्षों से जुड़े तो बेहतर परिणाम हो सकते हैं. दावत ए इस्लामी संगठन को लेकर वे बोले कि कानून के हाथ बहुत बड़े हैं. कानून अपना काम करेगा जैसी आवश्कता होगी वैसा काम करेगा. उन्होंने कहा कि दावत ए इस्लाम के तार कहीं से भी जुड़े हों कानून अपना काम करेगा.
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें. मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि पौधारोपण की योजना तब अधिक कारगर साबित हो सकती है. अगर पति पत्नी एक दूसरे के नाम के पेड़ लगाएंगे तो ये योजना ज्यादा सफल होगी. क्योंकि अपना देश भावना प्रधान है और हम भावनाओं से जुड़े हुए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की गई.