उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुर ने महिला सिपाही के साथ किया रेप, पति ने दिया तीन तलाक - triple talaq in meerut

मेरठ में एक महिला सिपाही ने अपने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के पति यूपी पुलिस और ससुर पीएसी में सिपाही हैं. पीड़िता का कहना है जब उसने सुसर की शिकायत की शिकायत अकरने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

rape and triple talaq in meerut
महिला सिपाही के साथ किया दुष्कर्म

By

Published : Jun 26, 2021, 12:22 AM IST

मेरठ : युपी पुलिस युवतियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के दावे तो कर रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में खुद युपी पुलिस की महिला सिपाही भी सुरक्षित नहीं हैं. मेरठ में एक महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला सिपाही के साथ न सिर्फ ससुर ने दुष्कर्म किया बल्कि पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर आरोपी बाप-बेटे उसको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता के पति यूपी पुलिस और ससुर पीएसी में सिपाही है.

पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन तलाक के आरोपी पति और दुष्कर्म के आरोपी ससुर समेत सास और जेठ के अलावा सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है

दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप

मेरठ शहर के एक थाने में तैनात महिला सिपाही का निकाह 2018 में युपी पुलिस के सिपाही आबिद के साथ हुआ था. आरोप है कि निकाह के कुछ महीने तो सब सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा. महिला सिपाही का आरोप इसका विरोध करने पर आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की. हैरानी की बात तो ये है कि महिला के जेठ और ससुर ( जो पीएसी में सिपाही है ) उस पर गलत नियत रखने लगे. आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके जेठ ने भी अश्लील हरकतें करते हुए न सिर्फ उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की बल्कि उसके कपड़े फाड़ दिए थे.

इसे भी पढ़ें-डेढ़ वर्षीय ‌मासूम की दुष्कर्म के बाद मौत, कस्टडी से भाग रहे आरोपी को पुलिस ने मारी गोली

सुसर ने किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक

महिला सिपाही का आरोप है कि बुधवार रात में करीब 11 बजे वह घर में अकेली थी. घर मे अकेली पाकर पीएसी में सिपाही ससुर नजीर अहमद ने उसको दबोच लिया. ससुर नजीर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत करने पर आरोपी ससुर जान पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने लगे. जब पीड़िता ने मेरठ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पति आबिद को ससुर की करतूत बताई तो उसने उसकी न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि तीन तलाक भी देकर घर से निकाल दिया.

आरोपी पति-ससुर समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घर से निकाले जाने पर महिला सिपाही ने पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई. पीड़िता ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म के आरोपी ससुर, जेठ, पति समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी ससुर गाजियाबाद पीएसी में तैनात है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस गाजियाबाद में भी आरोपी पिता-पुत्र का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है. एसपी सिटी के मुताबिक अगर जांच में सत्यता पाई जाती है तो आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद पिता-पुत्र को पहले नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद बयान दर्ज किए जाएंगे. जांच सही पाए जाने पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी. मामले की मोनिटरिंग सीओ सिटी अरविंद चौरसिया को दी गई है. पीड़िता को अस्पताल भेज कर मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं तीन तलाक मामले की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details