उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शुगर मिल न चलने से गन्ना किसानों में उबाल, पानी की टंकी पर चढ़कर किया बवाल

मेरठ की मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल को चालू और इंडेंट जारी करने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. विभाग के अधिकारियों की माने तो 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन के आधार पर इंडेन्ट जारी किया गया है.

पानी की टंकी चढ़कर किया बवाल
पानी की टंकी चढ़कर किया बवाल

By

Published : Dec 12, 2022, 4:12 PM IST

मेरठ: जनपद की मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल काफी दिनों से बंद पड़ी है. इसके चलते सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित किसान मिल परिसर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि गन्ने का इंडेंट जारी और मिल के चालू न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देते हुए गन्ना किसान

दरअसल, मोहिउद्दीन चीनी मिल में 26 नवंबर को आग लग गई थी. जिसमें, चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा की मौत हो गई थी. जबकि, कई कर्मचारी झुलस कर घोयल हो गए थे. तभी से मिल में पेराई सत्र बंद है. इस घटना के बाद गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने मिल का निरीक्षण कर दूसरी मिलों में किसानों का गन्ना भेजने के आदेश दिए थे. किसानों का आरोप है कि, मिल को 15 दिन में चलाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन, 15 दिन से अधिक बीत चके हैं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

प्रदर्शन करते किसान

वहीं, एसडीएम ओजस्वी राज किसानों के बुलाने पर गन्ना भवन पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी. एसडीएम ने किसानों के गुस्से को देखते हुए फिलहाल आठ दिन का इंडेन्ट जारी करा दिया है. विभाग के अधिकारियों की माने तो 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन के आधार पर इंडेन्ट जारी किया गया है. फिलहाल अधिकारियों के समझाने के बाद किसान किसी तरह शांत हुए हैं.

यह भी पढ़ें-मेरठ में डेयरी पर दूध देने गए छात्र की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details