उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट के इरादे से मेरठ के पेट्रोल पंप पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग - criminals firing on petrol pump in meerut

जिले में गुरुवार की रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, जब उन्होंने पुलिस को देखा तो वहां से फरार हो गए.

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Jun 14, 2019, 3:10 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भले ही योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में दिख रहे हों, लेकिन ऐसा लगता है कि बदमाशों को कानून का जरा सा भी खौफ नहीं है. जिले में गुरुवार रात को एक बार फिर नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर कई राउंड फायरिंग की. वहीं पुलिस को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग.

क्या है पूरा मामला

  • परतापुर के दिल्ली रोड स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की.
  • जब बदमाशों ने पुलिस को आते देखा तो मौके से फरार हो गए.
  • पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
  • बीती 12 मई को भी आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था..

ABOUT THE AUTHOR

...view details