मेरठ :थाना लिसाड़ी गेट उज्वाल गार्डन में कर्ज के तगादे से परेशान होकर एक युवक ने तेजाब पी लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर परिवार में खलबली मच गई. परिवार के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक के परिवार के लोगों ने एक महिला सहित कॉलोनी के ही कुछ जुआरियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उज्वाल गार्डन का रहने वाले अमजद ने कॉलोनी की रहने वाली एक महिला से ब्याज पर 18 हजार रुपये उधार लिए थे. इन रुपयों को वह जुए में हार गया. अमजद की पत्नी रिहाना का आरोप है कि महिला अमजद से ब्याज समेत रुपये लौटाने का दबाव बना रही थी. इससे अमजद परेशान चल रहा था. बार-बार के तगादे से परेशान होकर पति ने तेजाब पी लिया. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग परेशान हो गए. परिवार वाले आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे.