उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने नेहरु पर की अभद्र टिप्पणी, आतंकवाद-नक्सलवाद के लिए ठहराया जिम्मेदार - विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची

यूपी के मेरठ में विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची का विवादित बयान सामने आया है. साध्वी प्राची ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद समेत दुष्कर्म जैसी घटनाएं नेहरू खानदान की ही देन हैं.

etv bharat
साध्वी प्राची , विहिप नेता.

By

Published : Dec 8, 2019, 5:19 PM IST

मेरठ:विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची रविवार को एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब हुईं. दुष्कर्म की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि इन मामलों में न तो सुनवाई होनी चाहिए और न अपील, बल्कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

साध्वी प्राची ने कहा कि

  • साध्वी प्राची ने हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा कदम उठाया है.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हैदराबाद पुलिस को अपना आदर्श मानते हुए उन्नाव की घटना में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
  • इस तरीके की घटनाएं गांधीगिरी से रुकने वाली नहीं हैं.
  • ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
  • जो लोग ऐसे लोगों की मदद कर उन्हें संरक्षण देते हैं, उनके खिलाफ भी कठोर से कठोर कदम उठाए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: मेरठ की बेटी ने सीएम योगी से की इच्छा मृत्यु की मांग, बताई ये वजह

साध्वी प्राची ने अखिलेश और राहुल पर साधा निशाना
साध्वी प्राची ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब ये लोग सत्ता में रहते हैं तो बलात्कारियों को बचाते हैं. जब यह लोग सत्ता में नहीं होते तो धरने पर बैठते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग पहले तो अपराध को बढ़ावा देकर अपराधियों का मनोबल बढ़ाते हैं और फिर धरने पर बैठ जाते हैं, इससे घटनाएं बंद नहीं होने वाली हैं.

साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान कि भारत रेप का कैपिटल बन चुका है, इस पर कहा कि राहुल गांधी को हिंदुस्तान से माफी मांगनी चाहिए. साध्वी प्राची ने नेहरू पर आपत्तिजनक जनक टिप्पणी करते हुए कहा कि आंतकवाद, नक्सलवाद समेत दुष्कर्म जैसी घटनाएं नेहरू खानदान की ही देन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details