उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कोयला व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कोयला व्यापारी को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यापारी अरूण सोमवार को मेजर ध्यानचंद नगर के सेक्टर-ए में स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी दो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मेरठ में कोयला व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
मेरठ में कोयला व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 26, 2021, 8:05 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:38 PM IST

मेरठ : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच पुलिस सुरक्षा के दावों की पोल खोलते हुए ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कोयला व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय कोयला व्यापारी अपने बेटे के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

जानकारी देते सीओ
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से सरधना के रहने वाले अरुण जैन पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ मेरठ के पंजाबीपुरा में रह रहे थे. अरुण कोयले के थोक व्यापारी थे. उनका मेजर ध्यानचंद नगर के सेक्टर-ए में पारसनाथ मार्केटिंग के नाम से ऑफिस है. बताया जाता है कि सोमवार को अरुण अपने बेटे आयुष के साथ बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित अपने ऑफिस में बैठे हुए थे. वहीं ऑफिस का मुनीम रोहित ऑफिस के गेट पर बैठा था.

यह भी पढ़ें :मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म होने से दारोगा की मौत

दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

रोहित के मुताबिक, इसी दौरान वहां दो हमलावर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. आयुष और अन्य व्यापारी घायल अरुण को लेकर केएमसी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय सहित थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अरुण की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने मृतक के बेटे आयुष से बातचीत की. आयुष ने बताया कि दोनों हमलावर युवक मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. इनमें एक युवक हरे रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. हमलावरों ने ऑफिस में प्रवेश करते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके चलते उसे कुछ समझ में ही नहीं आया और हमलावर उसके पिता की हत्या कर मौके से फरार हो गए.

आयुष ने बताया कि शुक्रवार को ही उनके इस नए ऑफिस का उद्घाटन हुआ था. रविवार को ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन वह अभी वर्किंग में नहीं थे. इसके चलते पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details