मेरठ: क्रांति दिवस के मौके पर 10 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी मेरठ स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय सहित विक्टोरिया पार्क मैदान में शहीदों को नमन करेंगे. वहीं, विकास कार्यों की और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे. दौरे से एक दिन पहले यानी सोमवार को दर्जाप्राप्त मंत्री सुनील भराला ने तैयारियों का जायजा लिया.
सीएम साकेत चौराहा स्थित कोतवाल धन सिंह गुर्जर चौक पर माल्यार्पण करेंगे. वहीं, शहीद स्मारक और विक्टोरिया पार्क में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. वे जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आने से पूर्व सोमवार को उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर चौक, साकेत और शहीद स्मारक, विक्टोरिया पार्क और संग्रालय पर चल रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव का फिर जागा आज़म प्रेम, बोले सपा खान साहब के साथ
सीएम योगी मंगलावार को 4:35 बजे निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे, जबकि 4 बजकर 50 मिनट पर क्रांतिकारी नायक और 1857 की क्रांति से अग्रदूत शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. शाम 5 बजे नगर निगम के स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण भी सीएम योगी करेंगे.
इसके बाद सीएम देश के पहली हाईस्पीड आरआरटीएस परियोजना (High Speed RRTS Project) का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री शाम को 6.40 बजे अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद शहीद मंगल पांडेय (Shaheed Mangal Pandey) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि चढ़ाएंगे.
वे शाम 7 बजे शाहिद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो (light and sound show) का लोकार्पण करने के साथ कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे. शाम 7:20 बजे विक्टोरिया पार्क में क्रांतिकारियों और शाहीदों की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं, दूसरी ओर दर्जा प्राप्त मंत्री के साथ श्रम कल्याण परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य राजकुमार कौशिक, मेरठ जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप