मेरठ: जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर उपद्रव फैलाया गया. पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जिले के काजी जैनुल साजुद्दीन ने कहा कि पुलिस की चूक की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन हिंसा वाली जगह की सही से निशानदेही नहीं कर पाई.
मेरठ में हुई हिंसा के बाद शहर काजी का बयान, 'प्रशासन की चूक से हुआ इतना बड़ा दंगा'
उत्तर प्रदेश के मेरठ में CAA के विरोध में जमकर हिंसा हुई. पुलिस प्रदर्शनकारियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. शहर काजी जैनुल साजुद्दीन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रशासन की चूक की वजह से इतना बड़ा दंगा हुआ.
जैनुल साजुद्दीन
'प्रशासन की चूक से हुआ दंगा'
- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जिले में जमकर हिंसा हुई.
- जिले में हुई हिंसा के बाद शहर काजी जैनुल साजुद्दीन का इस मामले पर बयान आया है.
- शहर काजी ने कहा कि पुलिस की चूक की वजह से इतनी बड़ी हिंसा हो गई.
- हिंसा में पांच बच्चों की मौत हो गई.
- मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए.
- प्रशासन हिंसा की जगह की सही तरीके से निशानदेही नहीं कर पाया.
- पुलिस हिंसा में शामिल प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें -मेरठ: उपद्रव करने वालों के पोस्टर जारी, SIT करेगी जांच