मेरठः पंचायत चुनाव आते ही पुरानी रंजिशें उबाल मारने लगी हैं. चुनावी रंजिश के चलते जहां आपसी विवाद शुरू हो गए हैं, वहीं वर्चस्व को लेकर ग्रामीणों के गुट आमने-सामने आने लगे हैं. ताजा मामला थाना इंचौली इलाके के कस्तला गांव से सामने आया है. जहां पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. रविवार को एक पक्ष ने मामूली कहासुनी को लेकर दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलियां चल गईं. खूनी संघर्ष में 14 लोग घायल हुए हैं.
चुनावी रंजिश में खूनी संघर्ष
थाना इंचौली इलाके के गांव कस्तला में रवि का त्रिलोक के बेटे के साथ दस दिन पहले विवाद हो गया था. उस दौरान ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया था. आरोप है कि रविवार को दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षो में न सिर्फ पथराव होने लगा बल्कि रवि ने परिजनों के साथ मिलकर त्रिलोक पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव दहल गया. सभी ग्रामीण अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए.