मेरठ: उत्तर प्रदेश के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अजीब मामला सामने आया है. यहां बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र अपनी सीनियर छात्रा के साथ दोस्ती करना चाहता था. लेकिन, सीनियर छात्रा ने इससे इनकार कर दिया. इससे गुस्से में आए छात्र ने छात्रा थप्पड़ रसीद दिए. इतने पर ही नहीं रुका, उसने कुर्सी उठाकर मारने की भी कोशिश की. लेकिन, छात्रा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है. छात्र के दुस्साहस के बाद पीड़िता सहम गई है. बाद में परिजनों तक बात पहुंची तो कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. घटना शनिवार की बताई जा रही है. मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा परिजनों के साथ सोमवार को थाने पहुंची थी.
छात्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह हाईवे पर स्थित एक कॉलेज में बीटेक लास्ट ईयर की छात्रा है. कंकरखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक भी कॉलेज में पढ़ता है. वह बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. छात्रा का आरोप है कि छात्र कई दिन से उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. वह उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. पूर्व में भी कई बार वह सड़क पर छेड़छाड़ कर चुका है.