उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ब्राह्मण समाज ने फूंका पुतला, जानें वजह... - Union Minister Sanjeev Balyan

मेरठ में गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का पुतला जलाकर विरोध जताया. ब्राह्मण समाज के लोगों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री वायरल वीडियो में ब्राह्म समाज को लेकर अपशब्द बोल रहे हैं, हालांकि जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री की तरफ से बीते दिन मुजफ्फरनगर में सफाई भी दी गई थी कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

प्रदर्शनकारी.
प्रदर्शनकारी.

By

Published : Jan 26, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Jan 26, 2022, 4:43 PM IST

मेरठ:सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर आज शाम मेरठ में ब्राह्मण समाज का पारा हाई हो गया. गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्जा करा दिया. दरअसल ब्राह्मण समाज से जुड़े लोगों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री वायरल वीडियो में ब्राह्म समाज को लेकर अपशब्द बोल रहे हैं, हालांकि जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री की तरफ से बीते दिन मुजफ्फरनगर में सफाई भी दी गई थी कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है, लेकिन मेरठ में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए सरकार से मांग की है कि केंद्रीय राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए या फिर वो माफी मांगें.

संजीव बालियान का का पुतला फूंका.

यहां तक लोगों का ये भी कहना है कि अगर इस पर ब्राह्मणों की नाराजगी समझते हुए उचित निर्णय सरकार ने नहीं लिया तो बीजेपी का विरोध किया जाएगा. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो यहां तक भी कह दिया कि वो अपने पुराने घर कांग्रेस में चले जाएंगे. वर्ल्ड ब्राह्मण ऑर्गनाइजेशन के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि सरकार के मंत्री किस तरह से ब्राह्मण समाज को लेकर बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरल वीडियो से ब्राह्मण नाराज हैं. इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि अभी तो ये सांकेतिक है आगे मंत्री के साथ-साथ ब्राह्मणों की नाराजगी सरकार और बीजेपी को भारी पड़ सकती है.

इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव में 2 से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशी को नहीं लड़ने दिया जाए चुनाव: संजीव बालियन

Last Updated : Jan 26, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details