उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन का विरोध करने वाले चले जाएं पाकिस्तानः संगीत सोम - मेरठ खबर

भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं. उन्होंने सपाइयों को गुंडा करार दिया है. साथ ही अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

अखिलेश यादव यूपी के सबसे बड़े ड्रामेबाज
अखिलेश यादव यूपी के सबसे बड़े ड्रामेबाज

By

Published : Jan 12, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:38 AM IST

मेरठ: भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ड्रामेबाज कह डाला है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव राजनीति के नाम पर ड्रामेबाजी करते हैं और उत्तर प्रदेश में उन से बड़ा ड्रामेबाज नहीं है. वहीं समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को उन्होंने गुंडा तक कह डाला. साथ ही अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

मेरठ पुलिस को दी बधाई
दरअसल, जिले में दीपक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद में 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. संगीत सोम ने पुलिस को इस खुलासे के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन पुलिस ने घटना का सही खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले पर मृतक के घर पहुंच कर संगीत सोम ने मेरठ पुलिस को बधाई दी. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में यूपी पुलिस बदमाश की गोली का जवाब गोली से देगी. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि बदमाश अगर गोली चलाएंगे तो पुलिस उनके सिर में गोली मारेगी.

अखिलेश पर बोला हमला
वहीं इस दौरान संगीत सोम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों को इंसाफ नहीं मिला. इसके अलावा उन्होंने सपाइयों को गुंडा करार देते हुए अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाने साधा. संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी राजनीति के नाम पर ड्रामेबाजी कर रही है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं.

कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले पाकिस्तान चले जाएं
हमेशा सही अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों पर तीखा तंज कसा था. विधायक ने वैक्सीन का विरोध करने वाले लोगों को पाकिस्तानी मानसिकता का बताया और कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details