मेरठः जनपद में एक होटल के अंदर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. सोमवार की सुबह होटल में चेकआउट के समय आवाज लगाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद होटल के मालिक ने सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाज तोड़ा तो युवक मृतक अवस्था में पाया गया. युवक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. पुलिस उसी के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.
होटल में ठहरे युवक द्वारा आत्महत्या करने के बाद सोसाइड नोट बरामद
दरअसल, यह पूरा मामला थाना सदर बाजार (Police Station Sadar Bazar) क्षेत्र के करनैल होटल का है. जहां बागपत के रहने वाले नरेश कुमार ने रविवार की रात होटल में कमरा लिया था. सोमवार की सुबह चेकआउट के लिए होटल स्टाफ ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. होटल स्टाफ ने कुछ देर बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बार आवाज लगाई लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़वाकर देखा तो होटल के अंदर नरेश कुमार का शव पड़ा हुआ था. मृतक युवक की नाक से खून बह रहा था. इसके साथ ही पुलिस को मृतक युवक के पास में ही एक सुसाइड नोट के साथ शराब की बोतल भी पड़ी थी. मृतक युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि युवक ने शराब पीकर आत्महत्या की है.
युवक के सुसाइड नोट में कानपुर निवासी दिनेश सिंह का नाम लिखा हुआ था. जिसमें लिखा था कि दिनेश सिंह की वजह से सुसाइड कर रहा हूं. मृतक युवक ने लिखा है कि दिनेश कुमार नियोन स्टील कंपनी में नौकरी करता है. जो जेवीटीएस गार्डन छतरपुर में रहता है. दिनेश सिंह ने मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. मेरी आत्महत्या का कारण दिनेश सिंह है. दिनेश के पास जापान का वीजा है, वह देश छोड़कर भाग सकता है. मृतक युवक ने अपने पत्नी और बच्चों से भी माफी मांगी है. इसके अलावा सुसाइड नोट में अपने बेटे वेदांत से माफी मांगी है. साथ ही 3 मोबाइल नंबर भी लिखे हैं. जिन पर कॉल कर सूचना करने को कहा है. अंत में मृतक ने लिखा कि दिनेश सिंह को सजा जरूर दिलाया जाए. सुसाइड नोट के अंत में एक नोट लिखा है, जिसमें लिखा है मोटू मैं हमेशा साथ हूं. बच्चों का ध्यान रखना. लास्ट में सॉरी लिखकर छोड़ा है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक नरेश कुमार के परिजनों को भी घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढें-Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा