मेरठ : जिले के थाना टीपी नगर के मुल्ताननगर में स्पोर्ट्स फैक्ट्री के मानक पूरे न होने पर सील करने पहुंची मेरठ विकास प्रधिकरण की टीम के मालिक के साथ नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई. धक्का मुक्की के दौरान एक बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया, वहीं लोगों ने टीम को दौड़ा लिया. घटना के बाद थाने में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.
फैक्ट्री का लाइसेंस कर दिया गया था निरस्त : मिली जानकारी के अनुसार, टीपी नगर के मुल्ताननगर में अशोक की पत्नी शकुंतला की टेनिस बाॅल बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के अंदर शोर होने से आस-पास के लोग परेशान थे और लोगो ने इसकी शिकायत मेरठ विकास प्राधिकरण से की थी. जिसके चलते विकास प्राधिकरण द्वारा फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम जब फैक्ट्री सील करने पहुंची तो मालिक से अधिकारियों के संग नोकझोंक और धक्का मुक्की शुरू हो गई. धक्का मुक्की खींचतान के दौरान एक बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा, जिसके गम्भीर रूप से घायल होने के बाद बुजुर्ग को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने टीम में मौजूद जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, वहीं टीम में मौजूद अवर अभियंता पवन शर्मा भी थाने पहुंचे ओर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ पथराव ओर मारपीट करने की तहरीर दी. बाद में काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.