मेरठ: जिले में एक दारोगा पर सिपाही की बेटी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. मामले को सज्ञांन में लेते हुए पीड़िता की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और आरोपी दारोगा विजय कुमार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है.
मेरठः सिपाही की बेटी ने दारोगा पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप - एसएसपी मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है, जहां एक दारोगा पर सिपाही की बेटी ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.
दरोगा पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप.
क्या है मामला
- मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है.
- दारोगा विजय कुमार पर एक सिपाही की बेटी ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.
- दहेज उत्पीड़न के मामले में पति को जेल भेजने के नाम पर महिला के साथ शोषण किया गया.
- इस मामले में जब पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची तो, एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर जांच बैठा दी है.
- मुकदमा दर्ज हुए हुए लगभग 2 दिन हो चुके हैं, महिला के अनुसार पुलिस अधिकारी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.