मेरठ: नदियों की बिगड़ती दशा को सुधारने और उनके कायाकल्प के लिए अब सरकार और आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी आगे आते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे और काली नदी के कायाकल्प में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नदी किनारे पेड़ लगाए और वहां मौजूद लोगों से नदियों के कायाकल्प में मदद करने का आह्वान किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
काली नदी के कायाकल्प के लिए मेरठ पहुंचे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी - काली नदी मेरठ
सोमवार को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे और उन्होंने काली नदी के कायाकल्प में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काली नदी की साफ सफाई करने की अपील की है. जिलाधिकारी मेरठ ने कार्यक्रम में पहुंचे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत किया.
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काली नदी की साफ सफाई करने की अपील की है. मेरठ में चल रहा क्लीन काली नदी प्रोजेक्ट पूरे देश में छाया हुआ है. उसको लेकर भी उन्होंने यहां पर कार्यक्रम में शिरकत की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जब पानी हीरे से ज्यादा कीमती है तो उसको सहेज कर रखना आवश्यक है. बूंद-बूंद पानी कीमती है. उन्होंने कहा कि नदियों को साफ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. इस दौरान नवाज ने जल संरक्षण एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए स्पेशल अभियान चलाने की अपील भी की है.