उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 घंटे में बरामद किया अपहृत बच्चा, आरोपी भी दबोचा - आठ साल के बच्चे का अपहरण

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने 8 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

20 घण्टे में बच्चा बरामद.
20 घण्टे में बच्चा बरामद.

By

Published : Jan 7, 2021, 10:42 PM IST

मेरठ: जिले के थाना खरखौदा पुलिस ने 20 घण्टे के अंदर 8 वर्षीय अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बरामद बच्चे को परिजनों के सपुर्द कर दिया है.

घर के बाहर खेलते बच्चे का अपहरण
मामला जिले के थाना खरखौदा इलाके के गांव बुढेरा जाहिदपुर का है. रोहित का 8 वर्षीय बेटा प्रियांशु बुधवार शाम घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया. परिजनों के तलाश करने के बाद भी प्रियांशु का पता नहीं चल सका. परिजनों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी. बच्चे का अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने तहरीर दर्ज कराई थी.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
आनन-फानन में पुलिस और सर्विलांस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चे के अपहरणकर्ता का सुराग मिल गया. पुलिस ने फुटेज की मदद से अपहरणकर्ता सोनू की पहचान कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू नशे की लत के चलते 4 साल पहले होमगार्ड से बर्खास्त हो चुका है. पुलिस ने किला परीक्षितगढ़ के पास से सोनू को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 8 वर्षीय प्रियांशु को भी 20 घण्टे में सकुशल बरामद कर लिया.

सोनू ने नशे में किया था अपहरण
बच्चे की मां ने बताया कि बुधवार शाम शराब के नशे में सोनू उनके घर आया था. नशे में सोनू हंगामा कर रहा था. इस पर उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया. वह घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. देर रात तक खोजने के बाद भी प्रियांशु का कुछ पता नही चला. इसके बाद अपरहण की आशंका जाहिर की थी.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सोनू को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details