आईटीआई में कई शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. मेरठ :जिले के राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत में 30 मार्च से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 8 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. कक्षा 5 पास बालिकाएं या महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं. कोर्स के दौरान उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
राजकीय महिला विश्व बैंक आईटीआई के कार्यदेशक एसके गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की नंबर वन महिला आईटीआई राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला, साकेत में जल्द ही शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू होने जा रहा है. नए बैच 30 मार्च 2023 से प्रारम्भ किए जा सकते हैं. इसके लिए आवेदनकर्ता 28 मार्च तक अपनी पसंद के ट्रेंड में पंजीकरण कराकर दाखिला ले सकते हैं.
कार्यदेशक ने बताया कि जो भी नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं, सभी की समय सीमा करीब 3 माह है. इसमें अलग-अलग ट्रेड में बालिकाएं निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं. इनकी शैक्षिक योग्यता कक्षा पांच, आठवीं और हाईस्कूल निर्धारित की गई है. आवदेनकर्ता असिस्टेन्ट टेक्निशियन, कम्प्यूटर हार्डवेयर, एसोसिऐट डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, डोमेस्टिक बायोमेट्रिक डाटा ऑपरेटर, असिस्टेन्ट ब्यूटी वेलनेस कन्सलटेन्ट, असिस्टेन्ट नेल टेक्निशियन, वेलनेस न्यूरोथेरेपिस्ट, असिस्टेन्ट हेयर ड्रेसर एंड स्टाइलिस्ट, मैसेन कंक्रीट कोर्स में से किसी एक में दाखिला ले सकते हैं.
कार्यदेशक ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लिए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है. उन्होंने बताया कि इसके बाद रोजगार की संभावनाएं भी काफी हैं. उन्होंने बताया कि 240 सीटें इस बार इन भिन्न-भिन्न कोर्सेज के लिए निर्धारित की गईं हैं.
यह भी पढ़ें :दूसरे दिन पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की साढ़े 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क, बेटे इमरान ने कार्रवाई को बताया गलत