उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 1,774

यूपी के मेरठ में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,774 हो गई है. वहीं इस वायरस ने अब तक जनपद के 83 लोगों की जान ली है.

मेरठ में कोरोना के 37 नए मामले.
मेरठ में कोरोना के 37 नए मामले.

By

Published : Jul 21, 2020, 6:04 AM IST

मेरठ:जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को जनपद में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इसमें पुलिस लाइन का एक सिपाही और मर्चेंट नेवी के जवान भी शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर1,774 हो गई है. वहीं एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. जनपद में अब तक कोरोना से 83 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेरठ में कोरोना के 37 नए मामले.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि सोमवार को कोरोना के 37 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में भर्ती 75 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. मेरठ में अभी 392 कोरोना एक्टिव केस हैं.

उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,506 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 37 पॉजिटिव आए हैं. इनमें एक बैंक के मैनेजर और एमडी की पढ़ाई कर रहा एक स्टूडेंट भी शामिल है. इसके साथ ही पुलिस लाइन का एक सिपाही और मर्चेंट नेवी के जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

इसके साथ ही बच्चा जेल का रसोइया और स्वीपर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद से जेल में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों पिछले तीन सप्ताह से भी अधिक समय से जेल में ड्यूटी पर नहीं आए हैं. वहीं जनपद के एक गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक निजी अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details