मेरठ:जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जहां कोरोना पॉजिटिव एक 78 वर्षीय महिला की मौत हो गई, वहीं 12 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 398 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 24 पहुंच गया है. वहीं अब तक 279 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर घर भेजा जा चुका है.
पीएसी के 6 जवानों में कोविड-19 की पुष्टि. पीएसी के 6 जवान कोरोना पॉजिटिव
सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक बुधवार देर रात तक मिली सैंपल रिपोर्ट में पीएसी के 6 जवान कोरोना पॉजटिव मिले हैं. वहीं अब तक पीएसी जवानों और उनके परिवार समेत 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
नगर निगम सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित
केसरगंज में आटा चक्की संचालक और नगर निगम के सफाई कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से विभाग में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपना ज्यादातर समय ऑफिस में ही बिताता था. इसी वजह से इस चेन के लंबी होने की आंशका जताई जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल नगर आयुक्त समेत 35 लोगों की जांच कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ऑफिस के एक बाबू के साथ वेतन बनवाने में भी मदद करता था. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वह पिछले 15 दिनों में एक या दो बार ही ऑफिस आया था.