उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: विराट कुश्ती और दंगल का हुआ आयोजन, महिला पहलवानों ने लिया हिस्सा - प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री राष्ट्रकुंवर सिंह

यूपी के मऊ जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र के डूमरी मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी कालेज के प्रांगण में शनिवार को विराट कुश्ती और दंगल का आयोजन किया गया. पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के पुरूष और महिला पहलवानों ने भाग लिया.

विराट कुश्ती और दंगल का हुआ आयोजन.

By

Published : Aug 25, 2019, 9:42 AM IST

मऊ: जिले की मधुबन तहसील क्षेत्र के डूमरी मर्यादपुर में विराट कुश्ती और दंगल का आयोजन किया गया. यह आयोजन शनिवार को डूमरी मर्यादपुर स्थित श्रीमती इंदिरा गांधी कालेज के प्रांगण में स्व.श्रीकांत सिंह की स्मृति के अवसर पर किया गया था. इसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के पुरुष और महिला पहलवानों ने जोर आजमाइश की.

आयोजन की जानकारी देते दंगल आयोजक देवेंद्र सिंह.
दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम-
  • जिले की मधुबन तहसील क्षेत्र के डूमरी मर्यादपुर में विराट कुश्ती और दंगल का आयोजन किया गया.
  • दंगल के आयोजन में देश के कोने-कोने से विभिन्न अखाड़े से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
  • कार्यक्रम का शुभारम्भ पीजी कॉलेज के प्रबंधक और प्रदेश कांग्रेस संगठन मंत्री राष्ट्रकुंवर सिंह ने किया.
  • कार्यक्रम शुरु होने से पहले राष्ट्रकुंवर सिंह ने पहलवानों से परिचय किया.
  • इस आयोजन में अधिकांश कुश्ती बराबरी पर रही.

    ये भी पढे़ें- चित्रकूट में ऐसे मनाया गया भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव

यह कुश्ती का आयोजन हमारे बाबा जी स्व. श्रीकांत सिंह की स्मृति में की जाती है. इस कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी पहलवानों के सम्मानित किया जाता है. कुश्ती में जोर आजमाइश के लिए देश के कोने कोने से पहलवाने आते हैं. साथ ही अपने दाव पेंच की कला से प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा करते हैं.
- देवेन्द्र सिंह, दंगल आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details