उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 4

यूपी के मऊ में तीन प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं इनके गांवों को हाॅटस्पाट घोषित कर दिया गया. जिले में अभी तक चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से तीन केस एक्टिव है.

जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 19, 2020, 11:09 PM IST

मऊ: दूसरे राज्यों से लौटे तीन प्रवासियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद उनके गांवों को हाॅटस्पाट घोषित कर दिया गया. जिले में अभी तक चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से तीन केस एक्टिव हैं. जबकि एक मरीज ठीक हो कर घर वापस आ गया.

एक्टिव केस वाले क्षेत्र में हाॅटस्पॉट घोषित किया गया है. जिसमें मधुबन तहसील का मर्यादपुर गांव, परदहा ब्लाक का बढ़ुआगोदाम और रानीपुर ब्लाक के चितविसाव गांव शामिल है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद सिंह ने बताया कि, जनपद के दो हॉटस्पॉट के साथ ही अलग-अलग इलाकों से प्रवासियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से आज 35 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है. सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

इसे भी पढ़ें-मऊ: लॉकडाउन में युवक ने घर पर शुरू की मशरूम की खेती

इसके साथ ही उन्होंने हॉटस्पॉट केंद्र मर्यादपुर में 300 घरों का सर्वे कराया है. जिनमें 2030 लोगों के सर्वे के बाद 14 लोगों को संदिग्ध पाया गया, जिनके नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details