उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कॉलेज की समस्याओं से पीड़ित छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन - मऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल और आमरण अनशन किया जायेगा.

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन.

By

Published : Sep 12, 2019, 5:49 PM IST

मऊ: जिले में स्थित डीसीएसके पीजी कॉलेज में मुख्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही छात्रों ने अपना मांग पत्र कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया.

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन.

जानिए क्या हैं छात्रों की मांगें

  • धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ के अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में 8 सालों से बन्द पड़े जनरेटर को जल्द से जल्द चालू किया जाए.
  • स्वच्छ फिल्टर युक्त शीतल पेयजल की व्यवस्था और छात्रों के लिए जल्द से जल्द स्टडी रुम की व्यवस्था करायी जाए.
  • छात्रों का कहना है कि बन्द पड़े पुराने पंखों को रिपेयर कराया जाए या नया पंखा लगाया जाए.
  • छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी से न्यूनतम दो पुस्तकें जल्द से जल्द उपलब्ध करायी जाएं और छात्रों के लिए स्वच्छ शौचालय निर्माण कराया जाए.
  • वर्तमान में कक्षाओं के संचालन हेतु जो समय सारणी निश्चित की गयी है, उसका संशोधन समस्त छात्र छात्राओं और विषय को ध्यान में रखते हुए तत्काल किया जाए.
  • छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को पत्रक सौंपा और एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी करने का समय दिया है.
  • छात्र-छात्राओं का कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल और आमरण अनशन किया जायेगा.
  • कॉलेज प्रशासन ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details