मऊ:अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. मऊ जिला प्रशासन द्वारा जून माह तक फीस के लिए राहत की सांस लेने का फरमान जारी किया गया है. साथ ही विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि वह किसी भी छात्र या अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएंगे.
सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान मऊ डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान तमाम समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है, ऐसे में छात्रों को उनकी फीस के लिए कोई भी विद्यालय परेशान नहीं करेगा.