उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सिपाही ने पत्नी को भेजी तलाक की नोटिस, महिला ने लगाई न्याय की गुहार - तलाक

दहेज न मिलने पर यूपी पुलिस में सिपाही पद पर तैनात महफूज आलम खान ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा है. इस पर पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.

सिपाही ने पत्नी को भेजी तलाक की नोटिस.

By

Published : Jul 1, 2019, 7:08 PM IST

मऊ:सरकार लगातार तलाक को लेकर कठोर कानून बनाने का काम कर रही है. फिर भी तलाक के नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं. जनपद में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात महफूज आलम खान ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा. कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

सिपाही ने पत्नी को भेजी तलाक की नोटिस.

महिला ने लगाई न्याय की गुहार-

  • महफूज आलाम की शादी वाराणसी की एक महिला से हुई थी.
  • महफूज आलम ने शादी से पहले पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था.
  • जब मामला तूल पकड़ने लगा तो महफूज ने पीड़िता से शादी कर ली.
  • शादी के बाद महफूज आलम ससुराल वालों को दहेज देने के लिए परेशान करने लगा.
  • जब दहेज नहीं मिला तो महफूज आलम ने पत्नी को मायके भेज दिया.
  • पिछले दो वर्ष से पीड़िता मायके में रह रही है.
  • दो दिन पहले महफूज आलम ने पत्नी को कोर्ट से तलाक का नोटिस भेजा.
  • कोर्ट का नोटिस मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

पति-पत्नी का आपसी झगड़ा है. दोनों को समाझाकर एक साथ में रहने के लिए तैयार किया जाएगा.
-अनुराग आर्या, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details