मऊ:कोविड-19 (कोरोना) की जांच को लेकर प्रशासन लगातार अपने कार्य में तेजी ला रहा है. बता दें कि अब जिले में प्रतिदिन 25 से 30 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसकी सीमा अभी तक 15 थी. चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि अब जनपद में कोरोना की जांच के दूसरे चरण की शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है.
साथ ही अब प्रतिदिन 25-30 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजे जाएंगे. साथ ही अगर कोई व्यक्ति विदेश से आया हो या किसी दूसरे प्रदेश और उसे सांस फूलने, खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत है. तो भी सैंपल भेजकर रिपोर्ट ली जाएगी. ताकि खतरनाक वायरस के संक्रमण को शून्य किया जा सके.