मऊ: रेलवे में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा फर्जी टीटीई को वास्तविक टीटीई समझकर आप उसके जाल में फंसकर पैसे लुटा सकते हैं. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही हुआ बापूधाम एक्सप्रेस में, जब बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से फर्जी टीटीई पैसे वसूलने लगा.
- 12538 - बापूधाम एक्सप्रेस मण्डुआडीह स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 5 मिनट पर बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचती है.
- आज भी यह ट्रेन मण्डुआडीह से समय से चली.
- वाराणसी सिटी स्टेशन से आगे बढ़ने पर ट्रेन के जनरल व रिजर्वेशन वाले डिब्बों में खुद को टीटीई बताने वाला व्यक्ति यात्रियों से टिकट की जांच करने लगा.
- जनरल डिब्बे में वह बिना टिकट यात्रा कर रहे अनेक लोगों से पैसे वसूल कर चुका था.
- वहीं, रिजर्व डिब्बे में वह जनरल टिकट यात्रियों से टिकट बनाने के पैसे तो ले रहा था लेकिन जुर्माने की कोई रसीद या टिकट नहीं दे रहा था.
....इस तरह हुआ फर्जी टीटीई का खुलासा
- जनपद मऊ के रहने वाले युवक अजय कुमार सिंह भी रिजर्व डिब्बे में जनरल टिकट पर यात्रा कर रहा था.
- उसने टीटीई के मांगने पर जुर्माना देकर टिकट बनाने की बात कही तो टीटीई ने टिकट और रसीद नहीं दी.
- इस पर युवक को शक हुआ इसी बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने टीटीई से पूछताछ की तो वह बहस करने लगा.
- फिलहाल फर्जी टीटीई को पकड़कर मऊ जीआरपी ने रखा है और पूछताछ की जा रही है.