उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर - mau news

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को मोहाली कोर्ट लेकर जाने वाली एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी में मुकदमा दर्ज किया गया है. अस्पताल संचालिका डॉ. अलका राय के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अब डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मऊ कोतवाली में तहरीर दी है.

डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
डॉ. अलका राय ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

By

Published : Apr 2, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:20 PM IST

मऊ:बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़ा एंबुलेंस मामला अब और भी आगे बढ़ता जा रहा है. एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी जिले की कोतवाली में डॉ. अलका राय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं अब डॉ. अलका राय ने मऊ जिले की कोतवाली में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर दी है.

जानकारी देतीं डॉ. अलका राय.

इसे भी पढ़ें:-मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामला: डॉ. अलका राय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

डॉ. अलका राय ने कहा कि मुख्तार अंसारी ने फर्जीवाड़ा करके मेरे नाम पर एंबुलेंस ली है. उन्होंने बताया कि न तो उनका बाराबंकी से कोई संबंध है और न ही मुख्तार अंसारी से कोई संबंध है. ऐसे में पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर उन्हें न्याय दे. डॉ. अलका राय ने कहा कि उनके साथ साजिश हो रही है. उस एंबुलेंस से उनका कोई संबंध नहीं है. पूरे प्रकरण में बाराबंकी जिले में डॉ. अलका राय के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ तो अलका राय ने इसे मुख्तार अंसारी और विरोधियों की साजिश बता दी.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details