मऊ: जिले में आगामी महीने में दशहरा, दुर्गापूजा, रामलीला एवं भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की. इस दौरान त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से बिजली, सड़क आदि की समस्याओं का मुद्दा उठा. जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को त्योहार से पहले समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज, नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान, डीएफओ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे.
- बुधवार कोडीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की.
- इस दौरान डीएम ने त्योहारों को आपसी सद्भाव और सफलतापूर्वक मनाने पर चर्चा की.
- बैठक में मुख्य रूप से बिजली, सड़क आदि की समस्याओं पर चर्ची की गई.
- इस बैठक में जिलाधिकारी ने त्यौहार से पहले सभी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए.
- अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही.