मऊ: जिला कारागार का मंगलवार को जिला जज, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए कैदियों की तरफ से बनाए गए टच फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड मशीन का जायजा लिया गया. साथ ही कैदियों को मास्क, हैंड वॉश और सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
जिला कारागार का निरीक्षण
जिला जल जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अचानक ही जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कारागार औद्योगिक केन्द्र का भी जायजा लिया. यहां पर कैदियों की तरफ से तैयार किए जा रहे टच फ्री सैनिटाइजर डिस्पेंसर स्टैंड मशीन का निरीक्षण किया गया. कैदियों की तरफ से 10 सैनिटाइजर मशीन का प्रतिदिन निर्माण किया जा रहा है, जो बाजार में 1 हजार रुपये कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा जिला जज ने कैदियों के बैरक, अस्पताल, रसोई आदि का भी निरीक्षण किया. साथ ही सभी से मास्क, हैंड वॉश और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने का निर्देश दिया.