मऊ: जिले में साइबर क्राइम का मामला बढ़ता जा रहा है. 20 जुलाई को अमरेन्द्र कुमार राणा को फर्जी कॉल करके उनके खाते से कुल 41 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए. इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सही समय पर सूचना मिलने पर साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए अमरेन्द्र कुमार को उसका पैसा वापस दिला दिया है.
मऊ: ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार, पुलिस ने पैसे कराए वापस
मऊ में साइबर क्राइम सेल ने ऑनलाइन फ्रॉड पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिले में फ्रॉड के शिकार हुए एक पीड़ित के 36 हजार रुपये उसे वापस कराया गया है.
रतनपुरा थाना क्षेत्र के हलधरपुर निवासी को अमरेन्द्र कुमार राणा को फर्जी कॉल करके पहले विश्वास में लिया गया. इसके बाद आर्डर डिलिवरी ना होने के नाम पर आवेदक को भ्रम में डालकर मोबाईल ओटीपी लिया गया. अमरेन्द्र कुमार ने जैसे ही ओटीपी बताई उनके एसबीआई बचत खाता से 41 हजार रुपया उड़ा दिया गया.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 36 हजार रुपये वापस कराए. जिले में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं घटित हो रही हैं. साइबर सेल टीम द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर पीड़ितों को उनका पैसा वापस कराने की कोशिश की जाती है.