उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग, सिपाही और शिक्षक भर्ती की हो CBI जांच

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के छात्र विंग ने प्रदेश की 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की है. मऊ में शुक्रवार को छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव ने 2013 पुलिस भर्ती और शिक्षक भर्ती में जांच कर पात्रों को नियुक्ति देने की मांग की है.

mau news
कांग्रेस राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव सईदुर्रहमान डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Jun 12, 2020, 4:44 PM IST

मऊ:कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने 2013 में यूपी सिपाही भर्ती और अब 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. साथ ही इस भर्ती में पात्र अभ्यर्थी को नियुक्ती देने की मांग की है. छात्रों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है.

कांग्रेस राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआईके प्रदेश महासचिव सईदुर्रहमान उर्फ पहलवान ने बताया कि 2013 पुलिस सिपाही भर्ती की नियुक्तियां पूर्ण रूप से नहीं हुई हैं. प्रदेश में परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. लिहाजा प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जाए और उचित जांच के बाद पात्रों को नियुक्ति दी जाए.

शिक्षक भर्ती के टॉपर को नहीं पता राष्ट्रपति का नाम

छात्र संगठन का कहना है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुआ कथित घोटाला प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. क्योंकि इस भर्ती में जो टाॅपर है, वह 142 अंक पाने के बाद भी राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पा रहा है. कहीं न कहीं प्रदेश सरकार भर्ती को पारदर्शिता के साथ करवाने में अक्षम रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग सीबीआई जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती मामले में हुई कथित धांधली को मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले से जोड़ कर देख रही है. लिहाजा पार्टी के छात्र संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है, ताकि राज्यपाल प्रदेश की योगी सरकार से छात्रों के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए निर्देशित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details