उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में बारात से लौट रही कार ट्रक से टकराई, 2 की मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

यूपी के मऊ जिले में बारात लौट रही कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

मऊ में बारात से लौट रही कार ट्रक से टकराई
मऊ में बारात से लौट रही कार ट्रक से टकराई

By

Published : Dec 10, 2020, 12:07 PM IST

मऊ: जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार के पास बुधवार की देर रात बारात से वापस आ रही कार खड़ी ट्रक में घुस गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यूपी के मऊ जिले में बारात लौट रही कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई

जानिए पूरा मामला

कार सवार तीन लोग मऊ के नगर क्षेत्र से आजमगढ़ में बुधवार की शाम को बरात में सम्मिलित हुए थे. घर वापसी के दौरान कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गई. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. सभी की शिनाख्त हो गई. मृतकों में दीपक सिंह उम्र 30 वर्ष और निखिल कुमार उम्र 25 वर्ष है. वहीं आशीष तानवानी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

रानीपुर थाने के इंचार्ज अखिलेश कुमार ने बताया देर रात की घटना है. मौके पर पुलिस बल लगाकर शव को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल भेजा गया. दो की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी की शिनाख्त हो गई है. सभी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details