मऊ:जिले में रविवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हॉस्पिटल और इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस आयोजन में तम्बाकू के सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही तम्बाकू को छोड़ने का तरीका भी बताया गया, जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन छोड़ चुके हैं, उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे लोग प्रेरित हो.
कार्यक्रम में शारदा नारायन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू के सेवन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. तम्बाकू एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसका समाधान किया जाना चाहिए. नियमित अंतरालों पर इसके बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.