उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: मऊ में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - मऊ न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को तंबाकू छोड़ने को प्रेरित किया गया. साथ ही जिन्होंने तम्बाकू का सेवन छोड़ दिया है, उन्हें सम्मानित किया गया.

awareness program organized in mau
मऊ में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : May 31, 2020, 8:26 PM IST

मऊ:जिले में रविवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हॉस्पिटल और इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस आयोजन में तम्बाकू के सेवन से होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही तम्बाकू को छोड़ने का तरीका भी बताया गया, जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन छोड़ चुके हैं, उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे लोग प्रेरित हो.

मऊ में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में शारदा नारायन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर तम्बाकू के सेवन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. तम्बाकू एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसका समाधान किया जाना चाहिए. नियमित अंतरालों पर इसके बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए.

दुनिया में भारत तीसरा सबसे बड़ा तम्बाकू उत्पादक और उपभोक्ता है. इसके परिणामस्वरूप भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत धूम्रपान के कारण होती है. विश्व तम्बाकू निषेध के अवसर पर तम्बाकू सेवन की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार विश्व के कुल धूम्रपानकर्ताओं में से 12 प्रतिशत धूम्रपानकर्ता भारत में हैं.

इस अवसर पर आईएमए मऊ द्वारा कैंसर को हराकर जिन्दगी का जंग जितने वाले एडवोकेट श्री अजय कुमार सिंह को अंग वस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-मऊ: प्रवासियों को महात्मा गांधी प्रसंस्करण स्वरोजगार योजना के तहत मिल रहा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details