उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः किसानों की मांग पर जिले में पहुंची 2600 मीट्रिक टन यूरिया

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में किसानों द्वारा यूरिया खाद न मिलने की शिकायत पर सरकार ने तत्परता दिखाई है. गुरुवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया की खेप मऊ जिले में भेजी गई.

यूरिया की खेप मऊ जिले में पहुची.
यूरिया की खेप मऊ जिले में पहुंची.

By

Published : Sep 4, 2020, 5:35 PM IST

मऊः जिले में किसानों द्वारा यूरिया खाद न मिलने की शिकायत पर सरकार ने तत्परता दिखाई है. गुरुवार को 2600 मीट्रिक टन यूरिया की खेप मऊ जिले में भेजी गई. यूरिया की खेप आते ही कृषि अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे. साथ ही यूरिया को ट्रकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर तत्काल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

यूरिया की खेप मऊ जिले में पहुंची.

यूरिया की रैक आने के बाद ट्रैफिक की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी और कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रकों के आवागमन की परमिशन लेकर पहुंचे. साथ ही यूरिया को जल्द से जल्द गोदामों व विक्रय केंद्रों पर पहुंचाने का निर्देश दिया. कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि किसानों द्वारा शिकायतें मिल रही थी कि उन्हें यूरिया लेने में दिक्कत हो रही है.

किसानों ने कहा था कि इस समय धान में खाद की छिड़काव का समय है. धान की फसल में बालियां निकलने का समय है, इसलिए उन्हें खाद की ज्यादा जरूरत है. इसको लेकर किसान परेशान थे. वहीं अब जिले में 2600 मीट्रिक टन यूरिया आ चुकी है. अब किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी.

कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि यूरिया जल्द से जल्द ग्रामीण दुकानों पर पहुंचा रहे हैं, जहां से किसान खरीदारी करेंगे. इस बार दुकानदार यूरिया आधार कार्ड नंबर से ही बेचेंगे. कोई अधिक दाम पर बेचता हुआ पाया गया तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि बिना किसी परेशानी के सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details