मऊ:जनपद में शुक्रवार को एक साथ 14 लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए. आज आए कोरोना संक्रमित में ब्रह्मस्थान मोहल्ले के एक ही परिवार के दो अलग-अलग मकानों में रह रहे 7 लोग और गाजीपुर तिराहा स्थित वन्दना नर्सिंग होम के समीप स्थित घर में रहने वाले तीन लोग शामिल हैं. इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 370 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मऊ में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या हुई 370 - मऊ कोरोना अपडेट
यूपी के मऊ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 370 हो गई है.
कोरोना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में ब्रह्मस्थान से 7, गाजीपुर तिराहा से 3 लोग, मोहम्मदाबाद गोहना के रसूलपुर और बरईपुर के 1-1 लोग, कोपागंज कसारा और हसनपुर के 1-1 लोग लोग पॉजिटिव पाए गए.
आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 13,011
टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 11,818
टोटल निगेटिव - 11,460
पॉजिटिव- 14
टोटल पॉजिटिव- 370
मृत्यु-5
एक्टिव पॉजिटिव-93
स्वस्थ- 273
गौरतलब है कि जिले में कोरोना के संक्रमण में हो रही बढ़ोतरी से प्रशासन का सक्रिय है. सोशल डिटेंसिंग के उल्लंघन पर पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही बाजार में भीड़-भाड़ न हो इसके लिए पटरी वार दुकानें खोली जा रहीं हैं.