वृंदावन:वृंदावन थाना क्षेत्र के गौरा नगर कॉलोनी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. युवक के परिजनों के बताया कि मरने वाला युवक भगवान की मूर्तियों के वस्त्र बनाता था.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान - वृंदावन की क्राइम की खबरें
वृंदावन थाना क्षेत्र के गौरा नगर कॉलोनी में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के परिजनों के बताया कि मरने वाला युवक भगवान की मूर्तियों के वस्त्र बनाता था.
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने दी जान
सुबह तक ठीक था युवक
परिजनों के अनुसार मरने वाला युवक भगवान की मूर्तियों के वस्त्र बनाता था. रोजाना सुबह घर से काम के लिए निकल जाता था. सोमवार सुबह वह काम पर नहीं गया. युवक घटना से पहले घर की छत पर घूम रहा था. कुछ देर बाद उसने कमरे में जाकर फंदा लगा लिया. बहुत देर तक उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ था.