मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नटवर नगर में एक बंद मकान में 38 साल के व्यक्ति का शव मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 दिन से मृतक ने अपनी परचून की दुकान नहीं खोली थी. शक होने पर स्थानीय लोग जब मृतक के घर पहुंचे, तो बंद मकान में मृतक का शव मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
बिस्तर पर पड़ा मिला शव
बंद मकान में मिला कई दिनों से गायब युवक का शव - मथुरा हिंदी खबरें
मथुरा के नटवर नगर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
नटवर नगर का रहने वाला 38 साल का मनीष तकरीबन डेढ़ महीने से घर पर अकेला रह रहा था. डेढ़ माह पहले घर में विवादों के चलते मनीष की पत्नी अपने मायके चली गई थी. उसी समय से मनीष घर में अकेला रह रहा था. मनीष की परचून की दुकान थी. जिसे वह रोजाना खोलता था, लेकिन 2 दिन से मनीष की परचून की दुकान नहीं खुली और मनीष भी कहीं दिखाई नहीं दिया. उसका मकान भी अंदर से बंद था. शक होने पर स्थानीय लोगों द्वारा मनीष के घर पर जाकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए. मनीष मृत अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.