उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत - mathura news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक लकड़ी लेने के लिए अपने घर की छत पर गया था. तभी छत के पास से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह झुलस गया. घायल सोनू को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

etv bharat
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत.

By

Published : Jan 24, 2020, 10:44 AM IST

मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदनवारा गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रोड के पास बनी कॉलोनी में अपने घर की छत पर लकड़ी लेने गया सोनू हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने लगे, तभी रास्ते में सोनू ने दम तोड़ दिया.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत.
  • हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.
  • घायल सोनू को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गई.
  • युवक लकड़ी लेने के लिए अपने घर की छत पर गया था.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अपने घर की छत पर ईंधन के लिए लकड़ी लेने युवक चढ़ा था. छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सोनू झुलस गया. घटना को देखते हुए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सोनू को स्थानीय लोग के साथ मिलकर परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने लगे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सोनू घर की छत पर लकड़ी लेने चढ़ा था. हाईटेंशन लाइन छत के ऊपर से निकली है, जिससे वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया. उसको सब लोग मिलकर अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस को सूचना दी गई है. मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, यह लाइन यहां से हटनी चाहिए.
सुभान, परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details