मथुराःजिले में बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत हो गई. चालक कार मौके से कार सहित फरार हो गया.
तेज रफ्तार कार की टक्कर से मजदूर की मौत - मथुरा में एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
सादाबाद के घड़ी मेरू के रहने वाले 45 वर्षीय विशंभर, 50 वर्षीय मुकुट बिहारी और 45 वर्षीय बंटू मंगलवार को मजदूरी करने के लिए सादाबाद से बल्लभगढ़ जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक ट्रक से लिफ्ट ली और तीनों उसमें सवार हो गए. जैसे ही तीनों मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचे तो ट्रक चालक ने यमुना एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग के पीछे बने हुए ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक को रोक लिया. जैसे ही विशंभर ,मोर मुकुट बिहारी और बंटू ट्रक से नीचे उतरे तो एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने विशंभर को टक्कर मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक कार को लेकर फरार हो गया.
पहुंची पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.