उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध हालत में आग लगने से महिला की मौत - up news

मथुरा के बरसाना थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई. गैस सिलेंडर लीकेज आग लगने का कारण बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

mathura
मथुरा

By

Published : Apr 27, 2020, 3:10 PM IST

मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरना खुर्द में उस समय हड़कंप मच गया, जब 26 वर्षीय विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही झुलस कर मौत हो गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई और आग लगने के कारण महिला गंभीर रूप से झुलस गई. परिजनों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया.

घटना बरसाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भरना खुर्द की है, जहां नारंगी नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में ही झुलस कर मौत हो गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह नारंगी घर के अंदर गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी. इस दौरान सारे घर वाले बाहर बैठे हुए थे. अचानक से चीख-पुकार सुनकर घरवाले अंदर दौड़े तो देखा कि गैस सिलेंडर के कारण पूरे घर में आग लग चुकी थी और नारंगी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. आनन-फानन में परिजनों आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नारंगी ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details