मथुरा : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचार की जन सुनवाई की. अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी महिलाओं के ऊपर होने वाले अत्याचारों को गंभीरता से नहीं लेगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
मथुरा पहुंची राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, 16 पीड़ित महिलाओं ने बतायी समस्याएं - महिला आयोग ने की सुनवाई
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह बुधवार को मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की, जिसमें 16 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याएं बतायी. मौके पर अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद रहे.
सुनवाई के दौरान कुल 16 पीड़ित महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत किए. उपाध्यक्ष ने बताया कि राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउस में समीक्षा की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से नामित प्रशासनिक अधिकारी, महिला थाना अध्यक्ष और संबंधित थाने के क्षेत्र अधिकारियों भी मौजूद रहेंगे. उपाध्यक्ष का कहना था कि अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पीड़ित महिला थाने पहुंचे उसकी तुरंत सुनवाई की जाए और महिला की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए.