मथुराःपूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मंगलवार को वृंदावन पहुंचे. उन्होंने नीम करोली मंदिर में पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम गोपनीय रखा गया था. फिलहाल वे एक निजी होटल में रुके हुए हैं. अनुष्का विराट के साथ उनकी बेटी भी मौजूद है.
क्रिकेटर विराट कोहली परिक्रमा मार्ग में स्थित नीम करोली आश्रम में पूजा अर्चना करने के बाद वृंदावन भ्रमण पर निकले. कार्यक्रम में दोनों ही सेलिब्रिटी के साथ गिने-चुने पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. दोनों सेलिब्रिटी मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित श्री श्री मां आनंदमई आश्रम पहुंचे. बाबा नीम करोली आश्रम में विराट और अनुष्का को प्रसाद के रूप में कंबल भेंट किया गया. दोनों ने बाल भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया. आश्रम में विराट कोहली ने अपने एक प्रशंसक को बैट पर ऑटोग्राफ भी दिया.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में छेड़छाड़ का मुकदमा वापस नहीं लिया तो दबंगों ने काट दिया प्राइवेट पार्ट