मथुरा:फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (actress anushka sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (cricketer Virat Kohli) दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर वृंदावन पहुंचे. बुधवार को वृंदावन परिक्रमा मार्ग में स्थित नीम करोली में आश्रम पूजा अर्चना की. वहीं, धार्मिक यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को वृंदावन के सेवा कुंज आश्रम में साधु संतों से मिले. दोनों ही सेलिब्रिटी का ये कार्यक्रम काफी गोपनीय रखा गया था. इसके बाद फिर वह गुरुवार की शाम 4:00 बजे हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
सेवा कुंज आश्रम पहुंचे सेलिब्रिटी
वृंदावन परिक्रमा मार्ग में स्थित सेवा कुंज आश्रम में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ सेवा कुंज आश्रम पहुंचे. करीब आधे घंटे से अधिक समय बिताने के बाद दोनों ही सेलिब्रिटी अन्य स्थान के लिए रवाना हो गए. दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बुधवार को वृंदावन पहुंचे थे.