मथुरा:धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मुथरा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के पहुंचने को लेकर भी अधिकारियों को साथ आवश्यक चर्चा की. कमियां पाए जाने पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि कुंभ बहुत ही अच्छा चल रहा है. हम ठाकुरजी से प्रार्थना करते हैं कि जिस मनसा से कुंभ चल रहा है. वो सफल बने. उन्होंने बताया कि इको फ्रेंडली कुंभ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जनपद में कई जगह का दौरा कर रहा हूं. वहां पर भी कई शिकायत मिली है. इसके लिए डीएम को ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.